फॉलो करें

प्रियंका गांधी और स्वरा भास्कर साथ राहुल गांधी की न्याय संकल्प पदयात्रा शुरू

63 Views

नई दिल्ली. कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई में मणि भवन से अगस्त क्रांति मैदान तक न्याय संकल्प पदयात्रा कर रहे हैं। वहीं, विपक्षी गठबंधन इंडिया शक्ति प्रदर्शन के लिए एक रैली करेगा। मुंबई के शिवाजी पार्क में आयोजित होने वाली रैली में तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, राजद नेता तेजस्वी यादव सहित ‘इंडिया’ गठबंधन के कई नेता शामिल होंगे।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मुंबई के मणि भवन पहुंचे। फिर जन न्याय पदयात्रा शुरू की। इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल की बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी साथ मौजूद हैं। वहीं बॉलिवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी यात्रा में शामिल हुईं। कांग्रेस नेता वर्षा गायकवाड़ ने कहा, ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा का समापन कल डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के आशीर्वाद से हुआ। मैं कहना चाहता हूं कि हमारी विचारधारा सभी को एकजुट करने की है। आज शाम साढ़े पांच बजे छत्रपति शिवाजी महाराज पार्क में एक बैठक आयोजित की जाएगी, जहां इंडिया गठबंधन के वरिष्ठ नेता उपस्थित होंगे।’

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल