शिलचर, 15 जुलाई: आप सभी अवगत है कि पिछले 20 जून को शिलचर में आई विध्वंसकारी बाढ़ से शिलचर सहित प्रेरणा भारती भी तबाह हो गयी हैं। 23 दिन बाद प्रेरणा भारती कार्यालय के रास्ते से पानी उतरा है। अब जरूरत है एक बार फिर से प्रेरणा भारती को खड़ा करने के लिए आप सभी के आंतरिक सहयोग की। शनिवार से मशीनों के मरम्मत का काम शुरू होने जा रहा है। दिल्ली से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर शिलचर पहुंच चुके हैं, स्पेयर पार्ट्स और रा मटेरियल की तत्काल आवश्यकता है, जिसके लिए कई लाख रुपए लगेंगे। ऐसे में प्रेरणा भारती से जुड़े सभी पाठक और शुभचिंतक थोड़ा-थोड़ा सहयोग करेंगे तो एक बार फिर आसानी से प्रेरणा भारती की गाड़ी पटरी पर दौड़ने लगेगी। कुछ सहयोगी है जो नियमित रूप से प्रेरणा भारती को अपना योगदान देते रहते हैं और उन्हीं के बल पर धीरे-धीरे प्रेरणा भारती अपनी मंजिल की तरफ अग्रसर हो रही है। मुझे उम्मीद है कि मेरे इस अनुरोध पर आप यथाशीघ्र पहल करके प्रेरणा भारती का पथ प्रशस्त करने में सहयोग करेंगे। जो लोग ऑनलाइन सहयोग राशि भेजने में असमर्थ है, सूचित करने से हम संग्रह करने की व्यवस्था करेंगे। धन्यवाद सहित सहयोग का आकांक्षी प्रकाशक दैनिक प्रेरणा भारती शिलचर, असम
Prerna bharti PNB Silchar,
a/c no. 3110002100012032,
IFSC: PUNB0311000
Dilip kumar, SBI Sonai rd Silchar
a/c no. 20126048985,
IFSC: SBIN0013308
संपर्क: 9435071848, 9435213512
Email ID: preranabharati@gmail.com
Website: www.preranabharati.com