464 Views
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक 71 वर्षीय माननीय गौरीशंकर चक्रवर्ती जिनका 24 मार्च 2021 को देहांत हो गया, वे 17 जुलाई 2020 को प्रेरणा भारती हिंदी दैनिक के कटहल रोड स्थित, शिलचर कार्यालय में आए थे और उन्होंने अपना आशीर्वाद प्रेरणा भारती परिवार को प्रदान किया था। उनके साथ वरिष्ठ प्रचारक राम सिंहजी तथा कार्यकर्ता सुनील कानुजी भी कार्यालय में आए थे। उनका स्वागत प्रेरणा भारती की संपादक श्रीमती सीमा कुमार सहित पूरे परिवार ने किया।