फॉलो करें

फकिराग्राम हिंदी हाई स्कूल का SMDC की समिति गठन के

76 Views

कोकराझार , 29 नबम्बर । कोकराझार जिले के फकिराग्राम हिंदी हाई स्कूल में आज दोपहर 12 :00 बजे एक साधारण साभा का आयोजन यह साभा हिंदी हाई स्कूल SMDC की समिति गठन के लिए आयोजित किया गया । इस सभा फकिराग्राम हिंदी हाई स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक ब्रिज किशोर शर्मा के अध्यक्षता में आयोजित हुई इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में फकिराग्राम म्युनिसिपल बोर्ड के चैयरमेन सुरेन्द्र कुमार शर्मा उपस्थित थे साथ मे इस साभा मे हिन्दीभासी संगठन के नेता कर्मी अभिभावक ओर अध्यापक उपस्थित थे । इस सभा का उद्देश्य व्यवस्था हिंदी हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक दिवाकर तिवारी ने किया । SMDC की समिति के अध्यक्ष धनंजय साह ओर उपाध्यक्ष किशोर मिश्रा ओर सदस्य में दिलीप कुमार प्रसाद , गोपाल प्रसाद , अनिल कुमार मंडल , क्यामुदिन खुरसी , रीना बस्फोर , सोनाली गोवाला , नारायण पंडित , सालू महतो , सफिया रोय को लेकर SMDC की समिति का सर्वसम्मति से गठन हुवा इस समिति को सिविकृति के लिए कोकराझार आई एस कार्यालय में भेजा जाएगा ।

 
गोपाल प्रसाद 
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल