कोकराझार, 27 सितम्बर। कोकराझार जिले के फकीराग्राम महावीद्यालय के ओडिटोरियम हाल मे आज फ्रेशमेंस सोसाइक़्ल डे का आयोजन फकीराग्राम महाबिधालय के सोजाने से आयोजित किया गया इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे बिटिआर के चीफ प्रमोद बोडो उपस्थित थे साथ ही राष्ट्रीयपति पुरस्कार प्राप्त अवकाश प्राप्त शिक्षक किशन चंद्र नाथ, स्वामी जोगानंदगिरी महावीद्यालय के अवकाश प्राप्त प्रिंसिपल डॉ परेश चंद्र राय, फकीराग्राम महावीद्यालय के फाउंडर प्रिंसिपल प्रशांतो साहब राय सहित महाबिद्यालय के छात्र छात्राये और महाबिद्यालय के प्रोफेसर लेक्चरल उपस्थित थे। इस सभा मे मुख्य अतिथि प्रमोद बड़ो दो आरनोई, असामिया गमछा और जापी से सम्मानित किया गया। इस सभा का उदेश्य व्यख्या फकीराग्राम बिद्यालय के प्रिंसिपल चान मियाँ अहमद ने किया इसके बाद बिटिआर के चीफ प्रमोद बोडो ने अपना भाषण रखते हुवे कहा की आने वाले फ़िनसियल ईयर मे फकीराग्राम महाबिद्यालय के उन्नति के लिए एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने का घोषणा किये साथ ही कहे की फकीराग्राम बिद्यालय मे सेमीनार का आयोजन किये जाने के लिए एक लाख रूपये दिए जाने की बात कहे। वही बिटिआर के चीफ बड़ो ने आगे भाषण देते हुवे कहे की पृथ्वी मे एक काम सबसे ज्यादा एक चलेगा रोटी कपड़ा और मकान का काम हमेसा चलता रहेगा। वही एक करोड़ का घोषणा किये जाने को लेकर फकीराग्राम महाबिधायालय के प्रिंसिपल डॉ चान मियाँ अहमद ने बिटिआर के चीफ प्रमोद बोडो का सुक्रिया अदा किया।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- September 27, 2023
- 10:43 pm
- No Comments
फकीराग्राम बिद्यालय मे फ्रेशमेंस सोसाइक़्ल डे का आयोजन फकीराग्राम बिद्यालय के उन्नति के लिए प्रमोद बोडो ने एक करोड़ की आर्थिक साहता की घोषणा किये।
Share this post: