कोकराझार,। कोकराझार जिले के फकीराग्राम के फकीराग्राम ब्लॉक बिपिएफ कार्यालय मे एक जोइनिंग सभा का आयोजन किया गया। इस सभा मे 29 नंबर कोकराझार बिधानसभा के बिधायक रबिराम नार्ज़री उपस्थित थे बिपिएफ के सीडब्लूसी के सदस्य सुरेन्द्र कुमार शर्मा के अध्ययता मे आयोजित इस सभा मे बिपिएफ के केंद्रीय समिति के सांगठनिक सचिव डॉ राजउल करीम, फकीराग्रान बिपिएफ ब्लॉक समिति के साधारण सचिव फुल्केस राय सहित कई बिपिएफ नेता कर्मी उपस्थित थे। इस सभा मे बीजीपी से 70 ओर यूपीपीएल से 40 कुल 110 कर्मी आज बिपिएफ मे शामिल हुवे। इस सभा मे बिधायक रबीराम नार्ज़री नें कहा की बीजीपी ओर यूपीपीएल के कर्मियों का उनके संगठन से मोह भंग हो रहा है ओर धीरे धीरे उनके कर्मी ओर नेता बिपिएफ के साथ आ रहे है यह बिपिएफ के लिए अच्छा संकेत है जानतायो का पूरा समर्थन बिपिएफ के साथ है hone वाले इस लोकसभा चुनाव मे कोकराझार लोकसभा समष्ठी से बिपिएफ के उमीदवार खाम्प बारगोयारी की जीत लगभग तय है ओर 2025 मे होनेवाले बिटिसी चुनाव मे बिपिएफ पूर्ण बहुमत के साथ आएगा ओर हंगामा मोहिलारी सरकार बनाएंगे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- April 9, 2024
- 11:17 am
- No Comments
फकीराग्राम बिपिएफ ब्लॉक कार्यालय मे ज्वाइन सभा बीजीपी यूपीपीएल से 110 कर्मी नेता बिपिएफ मे शामिल।
Share this post: