फॉलो करें

फकीराग्राम ब्लॉक बिपिएफ का अधिबेसन सम्पन्न.

76 Views
लोकसभा चुनाव मे बिपिएफ दो सीट जीतेंगे और आगामी बिटिसी चुनाव मे बिपिएफ सरकार बनायेगा और इसके बाद से यूपीपीएल दल बिटिसी से गायब हो जाएगा- कोकराझार जिला बिपिएफ के अध्यक्ष देरहसात बासुमतारी

कोकराझार, 9 अक्टूबर। कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत सहीद बेदी के पास स्थित भवन मे आज फकीराग्राम ब्लॉक बिपिएफ के सोजाने से फकीराग्राम बिपिएफ की  महिला, यूथ और बीएसयु का अधिबेश सम्पन्न हुवा। इस अधिबेशन मे मुख्य अतिथि के रुप मे कोकराझार जिला बिपिएफ के अध्यक्ष देरहसात बासुमतारी उपस्थित थे। फकीराग्राम ब्लॉक बिपिएफ के अध्यक्ष इज़ामूल हक के अध्यक्षता मे आयोजित इस सभा मे बिपिएफ केंद्रीय  समिति के सांगठनिक सचिव डॉ राजउल करीम कोषाध्यक्ष दिलदार अली के साथ साथ कई बिपिएफ नेता और हज़ारो की संख्या मे कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस सभा मे फकीराग्राम ब्लॉक बिपिएफ महिला समिति के अध्यक्ष के रूप मे प्राना चक्रबती, साधारण सचिव नज़रिना बेगम को लेकर 81 जनीय शक्तिशाली समिति गठन किया गया इसके बाद फकीराग्राम यूथ बिपिएफ समिति के लिए अध्यक्ष के रूप मे कमालुद्दीन अहमद, साधारण सचिव के रूप मे बेनु दे को लेकर 81 जनीय शक्तिशाली समिति गठन किया गया इसके बाद फकीराग्राम बीएसयु के लिए अध्यक्ष नूर आलम शेख, साधारण सचिव आसिफ अली शेख को लेकर 81 जनीय शक्तिशाली समिति गठन किया गया। इस सभा मे उपस्थित अतिथियों को फुलाम गमछा और आरनाई से स्वागत किया गया। उपस्थित अतिथियों ने अपना अपना भाषण रखा। वही पत्रकारो के साथ हुवे  साक्षत्कार मे कोकराझार जिला बिपिएफ के अध्यक्ष देरहसात बासुमतारी ने कहा की हमने फकीराग्राम ब्लॉक बिपिएफ के अंतर्गत यूथ महिला और  बीएसयु के समिति मे फेर बदल किया गया है महिला समिति के नए अध्यक्ष और सचिव का बनाया गया है जबकि यूथ के अध्यक्ष को भी भी बदला गया है वही बीएसयु के समिति मे भी फेर बदल किया गया है। आज से फकीराग्राम बिपिएफ कभी मजबूत हो गया है वही कहे की आनेवाले लोकसभा चुनाव मे बिपिएफ कोकराझार सहित दो सीट मे पार्थी देंगे और जिस तरह से लोगो का आशीर्वाद बिपिएफ के साथ है दो सीट जीतेंगे और आगामी बिटिसी चुनाव मे बिपिएफ सरकार बनायेगा और इसके बाद से यूपीपीएल दल बिटिसी से गायब हो जाएगा।

गोपाल प्रसाद
कोकराझार

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल