कोकराझार, 26 नवंबर। कोकराझार जिले के फकीराग्राम स्थित पुरानीबाजार मैदान मे आज यूपीपीएल फकीराग्राम ब्लॉक समिति के नेतृत्व मे एक बिसाल जोइनिंग सभा का आयोजन किया गया इस सभा मे मुख्य अतिथि के रूप मे बिटिआर प्रमुख प्रमोद बड़ो उपस्थित थे इस सभा साथ ही बिटिआर के कार्यकारी सदस्य रंजीत कुमार बासुमतारी, अखिल मुसहारी, यूपीपिएल साधारण सचिव एव एमसीएलए माधब छेत्री, सहित कई यूपीपीएल नेता उपस्थित थे। इस जोइनिंग सभा मे लगभग 5000 लोग उपस्थित थे इस सभा मे लगभग बिभिन्न दलों से 3000 से भी अधिक कार्यकर्ताओ ने यूपीपीएल दल मे शामिल हुवे। यह सभा मे कोकराझार जिला यूपीपीएल अध्यक्ष एव बिधायक लोरेंस इस्लारी के अध्यक्षता मे सम्पन्न हुवा।इस जोइनिंग सभा को सम्बोधित करते हुवे बिटिआर के चीफ प्रमोद बड़ो नें कहा की यूपीपीएल दल अपना उदेश्य और लच्य मे एक सौ प्रतिशत हम सफल हुवे है। वही पत्रकारो के साथ हुवे एक इंटरव्यूव मे बिटिआर चीफ प्रमोद बड़ो नें कहा की आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपना अपना प्रस्तुत कर रहा है सब काम कर रहा है अपने अपने दल को मजबूत करने के लिए आगामी जो लोकसभा चुनाव मे बीजीपी एजीपी और जीएसपी के बिच जो एलसीन्स है इस हिसाब से हम कोंटेस्ट करेंगे। आज बिभिन्न दल से लोग यहां ज्वाइन किये है आज यहां 3000 लोग ज्वाइन किये है। वही कहा की अब आने वाले समय मे बिपिएफ का सरकार बनाना लगभग मुश्किल है।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- November 26, 2023
- 10:43 pm
- No Comments
फकीराग्राम मे यूपीपीएल का जोइनिंग सभा बिभिन्न दल से 3000 कार्यकर्ता यूपीपीएल मे ज्वाइन
Share this post: