154 Views
कोकराझार, 2 फ़रवरी। कोकराझार जिले के फकीराग्राम थाना अंतर्गत हेल नदी में एक अज्ञात महिला का शव बरामद हुवा इसको लेकर पुरे इलाके में दहस्त का माहौल व्यप्त है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज तड़के फकीराग्राम हेल नदी में एक एक शव को देखकर स्थानीय लोगो नें फकीराग्राम पुलिस को सूचना दिया पुलिस घटना स्थल में पहुंच कर नदी से शव को बरामद किया यह शव महिला का था जिसका पहचान नहीं हो पाया है शव को पुलिस नें अपने कब्जे में कर के शव परिषण के लिए भेज दिया है।