कानपुर, 24 मार्च , बिठूर थाना क्षेत्र के हिंगूपुर में रविवार की सुबह एक महिला का शव फंदे पर लटका हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतका के पति का कहना है कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजय ढुल ने बताया कि बिठूर के हिंगूपुर गांव निवासी सोनू निषाद ने सूचना दिया कि वह रात्रि में मसाला फैक्ट्री में काम करने चला गया था। वह आज सुबह जब घर पहुंचा तो उसकी 32 वर्षीय पत्नी का शव कमरे के अन्दर दुपट्टे के सहारे लटका मिला है।
सूचना पर पहुंची बिठूर थाने की पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। मौके पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि महिला की मौत का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। मृतका के मायके वालों को भी बुलाया गया है।