फॉलो करें

फिलिस्तीन के साथ खुलकर आए 22 अरब मुल्क, की युद्ध समाप्त करने की अपील

148 Views

काहिरा। इजराइल-हमास युद्ध में अब अरब मुल्कों ने दखल देना शुरू कर दिया है. आलोचनाओं से बढ़कर 22 अरब देशों के समूह अरब लीग ने खुलकर इजराइल की आलोचना की. बेंजामिन नेतन्याहू शासन ने गाजा का बिजली-खाना-पानी बंद कर दिया है. चारो तरफ से एक कंक्रीट दीवारों से घिरे इस शहर पर इजराइली शासन ने पहले से शिकंजा कस रखा है. युद्ध शुरू होने के बाद से अरब मुल्कों की परेशानी बढ़ी है और वे किसी भी हाल में युद्ध को समाप्त करने की अपील कर रहे हैं.

अरब देशों के विदेश मंत्रियों ने मिस्र के काहिरा शहर में अरब काउंसिल की मीटिंग में पहुंचे थे. मीटिंग फिलिस्तीन के अनुरोध पर बुलाई गई थी. इस दौरान अरब मंत्रियों ने इजराइल को अपने फैसले वापस लेने की अपील की. इजराइली रक्षा मंत्री ने गाजा पट्टी के बिजली-पानी काटने का आदेश दिया था और इसके बाद से फिलिस्तीनी शहर में हालात और ज्यादा बदतर हुए. पूरे शहर में अंधेरा छाया हुआ है. इजराइली एयरस्ट्राइक जारी है और इमारत की इमारत तबाह की जा रही है, जहां महिलाएं-बच्चे-बूढ़े मारे जा रहे हैं.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल