70 Views
दुमदुमा प्रेरणा भारती 14 अक्टूबर : दुमदुमा वन संमंडल अंतर्गत फिलोबाड़ी चाय बागान में रात में फिलोबाङी अंचल में आतंक मचाए हुए एक विशालकाय तेंदुआ को पिंजरे में कैद करने में सफलता हासिल की ।दुमदुमा वन विभाग ने एक सप्ताह से पिंजरा लगाकर उस तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में लगा हुआ था आखिरकार कल रात मध्य रात्रि में उक्त तेंदुए को पिंजरे में कैद करने में सफलता मिली ।तेंदुआ के मुक्त विचरण से लोगों को और खासकर चाय बागान के श्रमिकों के बीच आतंक का माहौल बना हुआ था । उक्त अंचल में शाम होते ही लोगबाग अकेले निकलने में असुरक्षित महसूस कर रहे थे। बहरहाल उस तेंदुए के पिजरे में कैद होने के बाद फिलोबाङी अंचल के लोगों ने राहत की सांस ली । पिंजरे में कैद तेंदुए की उम्र करीब 10 साल बताई जा रही है।बाद में तेंदुए को वन विभाग द्वारा घने जंगल में छोड़ दिया गया।