फॉलो करें

फिलोबाड़ी में  ड्रग्स के विरुद्ध निकाली रैली । 

99 Views

दुमदुमा 12 अप्रैल: नशीले पदार्थ के विरोध अंचल के कई गांव ने कमर कस ली है। नशे के कारोबार और इसका  सेवन करने वालों के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करते हुए सरकार से इसकी लगाम कसने की मांग की है। इसी कड़ी में  तिनसुकिया जिले के फिलोबाड़ी इलाके में सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष ड्रग्स के खिलाफ आमगुङी नजीराटिंग से फिलोबाङी पुलिस थाना तक प्रतिवादी जुलूस निकाला।

 मालूम हो कि ड्रग्स एक ओर समाज के लिए कोढ बना हुआ है वहीं इसके गिरफ्त में पङ कर नौजवानों को अभिशप्त जिंदगी जीने को मजबूर होना पङ रहा है । दीमक की तरह  खोखला कर रहे समाज को इस संकट से उबरने के लिए कई गांव वालों ने मुहिम चला रखा है ।

फिलोबाड़ी में कई ड्रग्स  कारोबारियों के नाम उजागर होने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर प्रतिवादी जुलूस में  कई संगठनों ने भाग लेते हुए विरोध जताया ।स्थानीय जनता ने फिलोबाड़ी पुलिस ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कोई कार्यवाही न करने पर असंतोष जाहिर की ।फिलोबाड़ी अंचल में ड्रग्स का कारोबार पूरे धड़ल्ले से चल रहा है ।इस बाबत फिलोबाड़ी थाने के प्रभारी को लिखित तौर पर ड्रग्स कारोबारी  के बारे में बताया गया था पर ड्रग्स कारोबारी पर कारवाई की बात दूर है उन लोगों को पूछताछ के लिए थाने में नहीं बुलाए जाने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल