फॉलो करें

फुलेरतल इलाके के समाजसेवी व शिक्षक अमित देव के निधन पर शोक सभाओं का आयोजन

453 Views
प्रे.सं.लखीपुर ६ नवंबर : लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के फुलेरतल इलाके के समाजसेवी व शिक्षक अमित देव के निधन पर फुलेरतल सरगम संस्था व नृत्यांगन ने अलग-अलग शोक प्रकट किया। रविवार सुबह नृत्यांगन कार्यालय में नृत्य शिक्षक जगज्योति दास की याद में नृत्यांगन इंस्टीट्यूट ऑफ डांस के विद्यार्थियों की उपस्थिति में नृत्य प्राचार्य जगज्योति दास ने सर्वप्रथम स्वर्गीय अमित देव के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की। फिर उपस्थित नृत्य कलाकारों सहित विद्यार्थियों ने बारी-बारी से मृतक के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित किया और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की कामना की। उधर फुलेरतल सरगम शिल्पी संघ ने रविवार की शाम संघ कार्यालय में शोकसभा का आयोजन किया। सरगम संस्थान के सदस्यों ने सबसे पहले स्वर्गीय अमित देव के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की,बाद में सरगम संस्थान के अध्यक्ष सियाराम यादव की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में दिवंगत अमित देव के जीवन के बारे में चर्चा की गई । संघ के मुख्य सलाहकार बिधान मालाकार, जोगाई मथुरा एम ई स्कूल के प्रधानाध्यापक और संघ के कोषाध्यक्ष के सलाहकार रंजन मोयदास, जगाई मथुरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक और संघ के अध्यक्ष शिल्पाजीत पाल, उजान तारापुर के शिक्षक तारापुर एम पी आर एम ई स्कूल और सरगम एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गौतम रुद्र पाल, पूर्व कछाड़ प्रेस क्लब लखीपुर के महासचिव और संघ के संपादक सलाहकार पुलक दास, नृत्यांगन के प्राचार्य और सरगम सांस्कृतिक विभाग के सहायक सचिव जगज्योति दास, सामाजिक कार्यकर्ता अपर्णा पाल, मलय पाल, निपा पाल, शर्मिष्ठा मालाकार, राज देव, सुष्मिता रॉय, सरगम पूर्व महासचिव रूपम देव, नेहा पाल और अन्य। इसके अलावा बैठक में सियाराम यादव ने अमित देव के महान जीवन पर लिखी कविता सुनाई. बैठक के अंत मे दिवंगत अमित देव की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना की गई। इसके अलावा इसी मंच पर सरगम शिल्पी संघ के सदस्यों ने संगीत कलाकार भूपेन हजारिका के निधन दिवस पर उनके चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल