88 Views
कई वर्षों के प्रयास के बाद लखीपुर के फुलेरतल क्षेत्र में श्री श्री राधा रमन गोस्वामी का एक आश्रम स्थापित करने का निर्णय लिया गया। इस संबंध में श्री श्री राधारमण गोस्वामी के शिष्यों ने फुलेरतल क्षेत्र में एक आश्रम के निर्माण के लिए उत्साह पूर्वक जमीन खरीदी। आज राधारमण बाबा की पुष्पांजलि मण्डली ने खरीदी हुई जमीन पर पूजा कर मिट्टी भरने का कार्य शुरू कर दिया। समिति की ओर से राजू पाल, अरूप मालाकार और रूपम मालाकार ने कहा कि श्रद्धालुओं से चंदा लेकर जमीन खरीदी गई है। खरीदी गई जमीन पर मंदिर बनने पर यहां नियमित पूजा-अर्चना की जाएगी। समिति के सदस्यों ने मंदिर निर्माण में सभी से सहयोग व सहायता मांगा।