56 Views
चंद्र शेखर ग्वाला लखीपुर ११ जुलाई :— लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का फुलेरतल राधारमण मंदिर से जुड़ी श्रद्धालुओं की उम्मीदें पूरी होने वाली हैं, श्रीश्री राधारमण गोस्वामीजी के मंदिर निर्माण का काम शुरू हो गया है। गुरुवार को मंदिर की भुमि पुजन के साथ ईशान खूटी की विधिवत स्थापना की गई। फुलेरतल राधारमण भजन संघ के प्रबंधन के तहत ईशान खुटी स्थापना समारोह में बारीग्राम श्री श्री राधारमण गोस्वामीजी के मंदिर से गौर गोबिंद दास बाबाजी और रसराज दास बाबाजी भी उपस्थित थे। फुलेरतल राधारमण भजन संघ के सदस्यों की उपस्थिति में दो बाबाजी के हाथों मंदिर का ईशान खंभा स्थापित कर कार्य की शुभ शुरुआत की गई। इससे पूर्व पुजारी पपलू चक्रवर्ती ने सभी पूजा कार्य संपन्न कराये। गौरतलब है कि फुलेरतल राधारमण भजन संघ मंदिर के निर्माण के लिए उक्त मंदिर के गुरु बंधुओं की आर्थिक मदद से जमीन खरीदी गई थी। लखीपुर विधायक कौशिक राय ने उक्त भूमि पर मंदिर निर्माण में मदद के लिए सरकारी कोष से आठ लाख रुपये स्वीकृत किये, फिलहाल मंदिर का काम आठ लाख रुपये की लागत से किया जाएगा।