शिलचर, 20 जुलाई — त्रिपुरा के चुराइबाड़ी थाना अंतर्गत खादिमपाड़ा निवासी कुख्यात कथित मानव तस्कर साबुल मियां पर असहाय महिलाओं को शादी का झांसा देकर देह व्यापार में धकेलने का गंभीर आरोप लगा है। यह सनसनीखेज खुलासा किया है काछार जिले के जयपुर (खंड-3) की निवासी और उसकी कथित दूसरी पत्नी हाजिरा बेगम लस्कर ने।
हाजिरा बेगम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि करीब तीन साल पहले फेसबुक के माध्यम से साबुल मियां से उनकी पहचान हुई। बातों-बातों में प्रेम संबंध बना और फिर शादी का प्रस्ताव दिया गया। सामाजिक रीति-रिवाज से विवाह भी हुआ, लेकिन हकीकत कुछ और ही थी। शादी के बाद पता चला कि साबुल का असली मकसद उसे देह व्यापार में धकेलना था।
हाजिरा का आरोप है कि शादी के एक साल के भीतर ही उस पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार शुरू हो गए। जब उसने विरोध किया, तो तीन बार वह अपने पिता अस्तर अली लस्कर के घर भागकर चली गई। लेकिन हर बार चालाक साबुल उसे झूठे मीडिया रिपोर्ट और धमकी देकर वापस चुराइबाड़ी बुला लेता था।
हाजिरा बेगम ने यह भी बताया कि साबुल ने पहले भी चार महिलाओं से शादी की थी और अब तक कई महिलाओं को शादी का झांसा देकर देह व्यापार में फंसाया है। उसका एक होटल “सुंदरबन” नाम से कदमतला में नेशनल हाइवे 8 के किनारे है, जहां वह कथित तौर पर दो आदिवासी युवतियों को भी इसी काम में धकेलने की कोशिश कर चुका है। हालांकि, उन युवतियों के परिजनों ने समय रहते उन्हें बचा लिया।
वर्तमान में हाजिरा बेगम शिलचर में घरेलू सहायिका का काम कर गुजर-बसर कर रही हैं। लेकिन साबुल मियां अब भी उसका पीछा नहीं छोड़ रहा है। वह सोशल मीडिया और पोर्टल चैनलों के माध्यम से हाजिरा को बदनाम कर रहा है और उसे झूठे आरोपों के तहत वेश्यावृत्ति में लिप्त बताने की कोशिश कर रहा है।
हाजिरा का यह भी कहना है कि उन्होंने कई बार चुराइबाड़ी थाना और काछार पुलिस से न्याय की गुहार लगाई, लेकिन आज तक साबुल मियां के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
हाजिरा बेगम लस्कर ने मीडिया के माध्यम से त्रिपुरा और असम पुलिस प्रशासन से अपील की है कि ऐसे शातिर मानव तस्कर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उसे गिरफ्तार कर पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए।





















