फॉलो करें

फ्री बिजली को लेकर मोदी सरकार का बड़ा कदम, सोलर रुफटॉप योजना को मंजूरी

49 Views

नई दिल्ली. केन्द्र की मोदी सरकार ने एक करोड़ घरों के लिए 75000 करोड़ रुपये की छत सौर योजना को मंजूरी दे दी. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि आज पीएम मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक हुई. पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को आज मंजूरी मिल गई है. इस योजना के तहत एक करोड़ परिवारों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी. प्रत्येक परिवार को 1 किलोवाट प्रणाली के लिए 30,000 व 2 किलोवाट प्रणाली के लिए 60,000 की सब्सिडी मिल सकती है.

केन्द्रीय मंत्री श्री ठाकुंर ने आगे कहा कि कि कैबिनेट ने फॉस्फेटिक व पोटाश उर्वरकों पर खरीफ सीजन 2024, 1 अप्रैल 2024 से 30 सितंबरए 2024 तक के लिए पोषक तत्व आधारित सब्सिडी दरों और एनबीएस योजना के तहत 3 नए उर्वरक ग्रेड को शामिल करने को मंजूरी दी. सरकार एनबीएस आधारित पोषक तत्वों पर 24,420 करोड़ रुपये की सब्सिडी देगी. अनुराग ठाकुर ने बताया कि कैबिनेट ने भारत में मुख्यालय वाले इंटरनेशनल बिग कैट एलायंस आईबीसी की स्थापना को मंजूरी दी. 2027-28 तक पांच साल की अवधि के लिए 150 करोड़ रुपये के एकमुश्त बजटीय समर्थन को भी मंजूरी दी. वहीं केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि आज प्रधानमंत्री ने देश में सेमीकंडक्टर फैब स्थापित करने का अहम फैसला लिया है. पहला वाणिज्यिक सेमीकंडक्टर फैब टाटा और पावरचिप-ताइवान द्वारा स्थापित किया जाएगा. जिसका संयंत्र धोलेरा में होगा.  अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अगले 100 दिनों के भीतर तीनों इकाइयों का निर्माण शुरू हो जाएगा. प्रति माह 50,000 वेफर का निर्माण किया जाएगा. इस सुविधा के जरिए सालाना 300 करोड़ चिप्स का निर्माण किया जाएगा. पूर्वोत्तर को अपनी पहली सेमीकंडक्टर यूनिट असम में मिलेगी. यहां से प्रतिदिन 48 मिलियन चिप्स का निर्माण किया जाएगा. तीनों इकाइयों में संचयी निवेश एक लाख छब्बीस हजार करोड़ होगा.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल