205 Views
कोलकाता, 16 अक्टूबर (हि.स.)। महानगर कोलकाता समेत राज्य के अन्य हिस्सों में फिलहाल बारिश के आसार नहीं है। मौसम विभाग की ओर से सोमवार को जारी बयान में बताया गया है की कोलकाता समेत हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के अन्य हिस्से में फिलहाल बारिश के आसार नहीं है। न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है जो सामान्य से एक डिग्री अधिक है जबकि अधिकतम तापमान भी 33.6 डिग्री सेल्सियस है। पिछले 24 घंटे के दौरान बिल्कुल बारिश नहीं हुई है और इस हफ्ते भी इसके आसार नहीं हैं। हालांकि आसमान में बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान के मुताबिक स्पष्ट है कि राज्य में शुरू हुई दुर्गा पूजा पर फिलहाल बारिश का खतरा नहीं है।