मेदिनीपुर. बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में पोटाशपुर इलाके में एक शख्स ने बुधवार को पहले अपनी पत्नी की हत्या की. फिर उसके सिर को धड़ से अलग कर दिया. इसके सिर हाथ में लेकर पार्क में पहुंचा और डांस करने लगा. मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पत्नी की हत्या और फिर उसके सिर को काटे जाने की घटना के बाद पोटाशपुर के चिश्तीपुर गांव में सनसनी फैल गई. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, आरोपी अपनी पत्नी के कैरेक्टर पर शक करता था, इसलिए उसने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, पोटाशपुर थाना क्षेत्र के चिश्तीपुर गांव के रहने वाले गौतम ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी, फिर चाकू से उसका गला काटकर सिर को धड़ से अलग कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पत्नी के सिर को लेकर पार्क पहुंचा और डांस करने लगा.
पुलिस ने बताया कि पत्नी के सिर को लेकर डांस करने के थोड़ी देर बाद आरोपी वहीं एक बेंच पर बैठ गया. इस दौरान खून से सना हथियार उसके हाथ में ही था. मामले की जानकारी मिलने के बाद पोटाशपुर पुलिस ने आरोपी गौतम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी के माता-पिता को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतका 27 साल की फुलरानी का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पड़ोसियों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि गौतम और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से झगड़ा होता था. वहीं, कुछ लोगों ने पुलिस के बताया कि आरोपी मानसिक रूप से परेशान है. पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी कि आरोपी 35 साल के गौतम की मानसिक हालत ठीक नहीं है.