एकल अभियान शिलचर द्वारा एक शाम बनवासी बच्चों के नाम का भव्य आयोजन किया गया जो बेहद रोचक एवं इससे जुड़े लोगों एवं आमलोगों के लिए मनमोहक था।
आज बंग भवन शिलचर में एकल अभियान द्वारा एक शाम बनवासी बच्चों के नाम के तहत भारत के रंग एकल के संग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया। एकल सुर ताल द्वारा श्री कृष्ण नृत्य नाटिका का मनभावन मंचन तो किया गया साथ ही देशभक्ति गीतों से पूरे वातावरण को जोश और उत्साह से भर दिया। मुख्य वक्ता खेमानंद सापकोटा, मुख्य अतिथि डॉ राजदीप राय और विशेष अतिथि संघ के प्रांत प्रचारक गौरंगो राय ने अपने सारगर्भित वक्तव्य में संगठन के उद्देश्य और कार्यों के बारे में जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में आगंतुकों का स्वागत करने में आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष कन्हैयालाल सिंगोदिया, सचिव प्रमोद शर्मा, संयोजक मूलचंद वैद, सहसंयोजक वीरेंद्र जैन तथा सहयोगी सुरेंद्र कोठारी पवन राठी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख व्यक्तियों में हिंदीभाषी विकास परिषद के चेयरमैन जे के पांडेय, राजेंद्र अग्रवाल, कमलेश सिंह, हनुमान जैन, अमरनाथ खंडेलवाल, बंसी लाल भाटी दिलीप जैन गिरजा शंकर अग्रवाल आदि शामिल थे। प्रमुख कार्यकर्ताओं में बाबुल नुनिया, राजेश हजाम उपस्थित थे।
जब से बनवाशी लोगों के लिए एकल विद्यालय राम कथा एवं रथ योजना शुरू की गई तो ऐसे लोगों का सहयोग तथा दिनरात का परिश्रम था उन्हें भी समय समय पर याद करने के साथ साथ सम्मानित करना चाहिए।