183 Views
नगांव (असम):नगांव जिला के बटद्रवा थाना फूंकने की घटना का मुख्य आरोपित असिकुल सड़क दुर्घटना में मारा गया है।
नगांव जिला की पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को बताया कि बटद्रवा थाना जलाने वाला मुख्य आरोपित असिकुल को रविवार को गिरफ्तार किया गया था। बीती रात को असिकुल के घर में अभियान के दौरान नगांव पुलिस ने दो पिस्तौल बरामद किया था।जिला के सोनाईबोरा स्थित असिकुल के घर में अभियान चलाने के बाद पुलिस उसे लेकर वापस लौट रही थी। इसी दौरान वह पुलिस के वाहन से छलांग लगाकर भागने की कोशिश की। इस बीच पीछे से आ रही एस्कॉट वाहन की चपेट में आने से असिकुल गंभीर रूप से घायल हो गया।उसे तुरंत गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां, पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।