बड़खोला, 9 अगस्त:रक्षा बंधन के पावन अवसर पर बड़खोला भाजपा मंडल की ओर से क्षेत्र के बहुउद्देशीय सभागार में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम में काछाड़ जिले के नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष कंकण नारायण सिकदार और उपाध्यक्ष दिव्यज्योति बाउरी उर्फ राहुल को सम्मानित किया गया।
समारोह की अध्यक्षता बड़खोला मंडल अध्यक्ष पिनाक कांति दास ने की। अतिथियों में बड़खोला के पूर्व विधायक किशोर नाथ, भाजपा एससी मोर्चा के उपाध्यक्ष अमलेंदु दास, बड़खोला ब्लॉक अध्यक्षा मीता नाथ भौमिक सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे। शुरुआत में सभी अतिथियों को पारंपरिक गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में कंकण नारायण सिकदार ने भाजपा के प्रति अपनी निष्ठा और जिम्मेदारियों का उल्लेख करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा सौंपे गए हर कार्य को वह ईमानदारी से पूरा करेंगे। उन्होंने काछाड़ जिले के सभी क्षेत्रों में जनसेवा जारी रखने और जिला परिषद अध्यक्ष पद की जिम्मेदारियों को पूर्ण निष्ठा व लगन से निभाने का आश्वासन दिया। साथ ही उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र के सभी मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
धन्यवाद ज्ञापन में मंडल अध्यक्ष पिनाक कांति दास ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और मंत्री कौशिक राय के प्रति आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र के सभी स्तरों के मतदाताओं का धन्यवाद किया।





















