फॉलो करें

बड़खोला विधानसभा क्षेत्र का लालबाग चाय बगान में करम पुजा सम्मेलन।।

43 Views
चंद्र शेखर ग्वाला बड़खोला 15 सितंबर :—-14 सितंबर शनिवार को कछाड़ जिले के बड़खोला विधानसभा क्षेत्र के लालबाग चाय बागान में बागान श्रमिकों ने करम पुजा व सम्मेलन का आयोजन किया। उक्त करम पुजा सम्मेलन में मुख्य अतिथि कछाड़ जिला,भुतपर्व जिला परिषद अध्यक्ष अमिताभ राय तथा भाजपा कार्यकर्ता कंकन सिकदार, विश्वजीत नाथ, सहित अन्य विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्थानीय कलाकारों ने झुमर नृत्य एवं गीत प्रस्तुत किया।परंपरागत रूप से वे हर वर्ष भक्ति भाव से  लालबाग चाय बगान के  श्रमिक करम पूजा का आयोजन करते आ रहे हैं। परंतु इस वर्ष की करम पूजा आयोजन में उनकी आंखों में उदासी की छाया झलक रही थी,क्योंकि लालबाग चाय बगान के जमीन को अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा निर्माण हेतू अधिग्रहण कर लिया गया है। इसलिए इस बार शायद अंतिम बार चाय श्रमिक करम पूजा कर सकेंगे। वे पिछले तीन दिनों से इस आयोजन पर काम कर रहे थे, सुबह से ही भक्ति भाव से करम की पूजा करते हैं।इस पूजा से आसपास पूरे चाय बगान इलाके  में खुशी का माहौल बन जाता है। चाय बागान श्रमिक नृत्य और गीत के माध्यम से अपनी औद्योगिक संस्कृति का प्रदर्शन करते हैं।आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने बातचीत में कहा कि मन में थोड़ी पीड़ा है  हम अपने बाप दादाओं के समय से ही इस चाय बगान में में काम करते आ रहे ह और करम पूजा करते आ रहे हैं लेकिन इसमें संदेह है कि हम इस स्थान पर करम पूजा कर सकेंगे या नहीं। क्योंकि सरकार ने लालबाग चाय बगान की जमीन पर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने की घोषणा की है, इसलिए मन में उदासी छायी हुई है।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल