152 Views
नई दिल्ली. महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी को बड़ी राहत मिली है. मई महीने के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी सीपीआई के आंकड़े जारी हो गए हैं. इसके साथ ही भारत में खुदरा महंगाई दर सालाना आधार पर 25 महीने के निचले स्तर 4.25 प्रतिशत पर आ गई है. जबकि अप्रैल में यह 4.70 प्रतिशत थी. ये आंकड़े से न सिर्फ आम आदमी के लिए, बल्कि सरकार और आरबीआई के लिए भी राहत लेकर आए हैं. इससे पता चलता है कि महंगाई पर नियंत्रण को लेकर रिजर्व बैंक की कोशिशें कामयाब हुई है.
सीपीआई आधारित महंगाई लगातार चौथे महीने भारतीय रिजर्व बैंक की निर्धारित सीमा 2-6 फीसदी के अंदर रही है. जनवरी से अब तक 227 बेसिस पॉइंट की भारी गिरावट के बावजूद, सीपीआई महंगाई लगातार 44वें महीने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के मध्यम अवधि के लक्ष्य 4 फीसदी से ऊपर बनी हुई है.