51 Views
बदरपुर भांगा: राष्ट्रीय राजमार्ग पर आज शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, एक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक चालक नियंत्रण खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। घटना में बाइक चालक फजाल अहमद, जो भांगा घोवारिग्राम के निवासी थे, की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल बाइक सवार जाविर अहमद को तुरंत करिमगंज सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबर मिलते ही बदरपुर पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का शव सुरक्षित कर मर्गनाटंड हेतु भेज दिया। इस हादसे से पूरे इलाके में शोक का माहौल व्याप्त है।





















