फॉलो करें

बदला पहलगाम का

238 Views
शर्म न आईं वो दहशतगर्दों ,
जो तुम मारे थे धर्म पूछ- पूछ कर ।
क्यों मारे थे पहलगाम में उन सबको ,
जो आए थे काश्मीर का आंनद लेने घुम-धुम कर।
क्या बिगारा था उन मासुमो ने, जिसे मारे थे तुम सब धर्म पूछ- पूछ कर ।
शर्म करो ये देश के गद्दारों,
जो बोलते हो आंतकवाद का कोई धर्म नहीं होता।
यदि उसका कोई धर्म नहीं था,
तो क्यों मारा पहलगाम में धर्म पूछ-पूछ कर ।
अब तुम देखोगें भारत का तांडव,
जब हम मारेगें तुम दहशतगर्दों को चुन-चुन कर ।
रख देगें तुम सबको काट कर, रखना याद जरूर,
पोछा था जिस हाथ से,
हमारे बहनों के मांग का सिंदूर ।
मेरी बहनें सुन ले ; उस हाथ को काटना शुरू कर दिये
जिसने पोछा था तुम्हारे मांगो का सिंदूर ।
लो आज भारत भी शुरू कर दिया ऑपरेशन सिंदूर।।🙏🙏
सुजीत कुमार शर्मा
अध्यापक (हिंदी)
शंकरदेव शिशु विद्या निकेतन
विश्वनाथ चारिआलि
9085706217

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल