फॉलो करें

बद्री बस्ती के प्रदीप ग्वाला की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

435 Views

बराक घाटी के लग भग हरेक क्षेत्र में आये दिन हो रहे सड़क हादसे के कारण न जाने अब तक कितने निर्दोष लोगो को अपने जान से हाथ धोना पड़ा | इस धारावाहिक सिलसिले के चपेट मे आकर काछाड़ जिले में भी दुर्घटना ग्रस्त होने से सड़क पर मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है| और इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुवे रविवार रात को लखीपुर विधान सभा केन्द्र के अन्तर्गत बद्रीबस्ती क्षेत्र में 37 नम्बर राष्ट्रीय राजमार्ग पर 30 वर्षीय प्रदीप ग्वाला उर्फ दिनु का मौत हो गया|

जानकारी के अनुसार इसदिन रात लगभग 11बजे 20 वर्षीय नाऊबी खान अपने पालसर बाइक पर सवार करते हुवे शिलचर से घर जा रहा था, तभी अचानक नियन्त्रण खोकर सड़क किनारे प्रदीप ग्वाला को जोर से धक्का मार दिया| हादसे में घटना स्थल पर ही प्रदीप का मौत हो गया और बाइक संवार नाउबी खान व 56 वर्षीय विजय मिश्र गम्भीर रुप से घायल हो गये जो की धक्के के चपेट में आ गये थे।इधर घटने का खबर मिलते ही बांसकान्दी थाने का इंचार्ज एस आर पाल अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचे| उन्होने शव को बरामद कर पोष्टमॉर्टम के लिये शिलचर मेडिकल कॉलेज व हस्पताल में भेजने के साथ साथ बाइक को कब्जे में ले लिया और घायल व्यक्तियों को भी चिकित्सा के लिये शिलचर मेडिकल कॉलेज व हस्पताल में भेज दिया।

इस दर्दनाक घटना को केन्द्रित कर सोमबार को गुस्साये लोगो ने घटना स्थल पर एकत्रित हो कर सड़क अवरोध किया | इसदिन विधायक राजदीप ग्वाला मृतक के घर पहुच कर शोकाकुल परिवार से मिले | मृतक प्रदीप का शोकाहत पिता को गले से लिपट कर रोने लगे और उनके साथ हर हाल मे खडा होने का वादा किया |

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल