93 Views
प्रे.सं.लखीपुर २९ नवंबर: लखीपुर विधानसभा क्षेत्र का बद्रीबस्ती इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग ३७ पर पैदल यात्री ६५ वर्षीय लक्ष्मी कोईरी, स्वामी शिवदुलाल कोईरी का एक भयावह सड़क दुघर्टना में दुघर्टना स्थल पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सायं लगभग पौने पांच बजे , बांशकांदी के ओर तेज गति से आ रही एक आटो रिक्शा पैदल जा रही लक्ष्मी कोईरी को कुचलता हुआ निकल गया। पहले तो लोगों द्वारा उन्हें जीवित जानकर आनन-फानन में शिलचर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया पंरतु वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित किया। उनके निधन का समाचार मिलते ही स्थानीय लोगों ने गुस्से में आकर राष्ट्रीय राजमार्ग को रोककर रखा। आश्चर्य कि बात है कि सामान्य दुरी पर होते हुए भी बांशकांदी पुलिस अनुसंधान केन्द्र की पुलिस घंटों बीतने पर लगभग डेढ़ घंटे बाद दुर्घटना स्थल पर पहुंचकर परिस्थिति को शांत करने पर विफल रही, लोगों का कहना था कि जबतक कोई अधिकारी आकर परिस्थिति का जायजा नहीं लेंगे तबतक वह राजमार्ग का यातायात सामान्य नहीं होने देंगे। लक्ष्मी कोईरी पेशे से एक शिक्षिका थी, उनकी निधन पर इलाके में गहरी शोक घटा छा गई है। समाचार लिखे जाने तक कोई समाधान नहीं हुआ है। घटनास्थल पर लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक कौशिक राय भी उपस्थित हुए, परिस्थिति को नियंत्रित कर परिवार जनों से मिले।