221 Views
शिवकुमार, शिलचर 29 अक्टूबर: आज शिलचर स्थित जैन भवन में बनबंधु परिषद एकल विद्यालय महिला समिति शिलचर चैप्टर के सदस्यों द्वारा एक दिवसीय प्रदर्शनी व एकल मेला का आयोजन किया गया था। सर्व प्रथम श्रीमती सुशीला पारेख व बिमलादेवी रांका द्वारा दीप प्रवजलन व फीता काटकर मेला का शुभारंभ किया गया। आमंत्रित अतिथियों में मुख्य रूप से उपस्थित थे, मूलचंद बैद, हनुमान जैन, दिलीप विनायक, एकल विद्यालय शिलचर के संरछिका सुंदरी देवी पटवा आदि। सभी अतिथियों को उत्तरीय देकर सम्मानित किया गया। दीपावली मेला के इस उपलक्ष्य में हस्त निर्मित सामान की प्रदर्शनी लगाया गया था, जिसमे दरवाल, लाइट, चादर, साड़ी,कुर्ती पूजन सामग्री व खाद्य सामग्री सहित अनको सामान था एवं बहुत से लोगो द्वारा ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्र में बच्चों को शिक्षा देकर बेहतर समाज बनाने हेतु डोनेशन भी किया गया। अतिथि के रूप में आए मूलचंद वैद ने फ्रेंड्स ट्राइबल सोसाइटी के सभी महिलाओं को शुभकामना देते हुए कहा की, बनबंधू परिषद शिलचर महिला समिति बहुत ही सक्रिय रूप से समाज की व देश की कार्य कर रही है। एकल विद्यालय का जो मुख्य अभियान है वे सब बखूबी निभा रही है। ग्राम बस्तियों में जाकर जो सेवा कार्य है बहुत ही सराहनीय है। उन्होंने सभी से अपील किया की, आज के इस मेले में जो भी सामान है, महिलाए सब अपने हाथो के हुनर से बनाकर लाई है। सभी लोग कुछ कुछ खरीदे और जो भी आमदनी का पैसा है, देश और समाज हित में खर्च होगा। आज के इस कार्यक्रम के दौरान स्वर्गीय शांति लाल पटवा एवं सुंदरी देवी पटवा के कर कमलों से जैन भवन शिलचर की नीव रखते हुए सभी फोटो एकसाथ फ्रेमिंग कर बोलती तस्वीर लगवाई।
मेले में विभिन्न प्रकार के 19 स्टाल लगाए गए थे तथा स्वादिष्ट व्यंजनों के आठ स्टाल लगाए गए थे। खाने पीने का सारा सामान महिला समिति की सदस्या स्वयं बना करके घर से लाई थी। खाने पीने के सामानों की बिक्री का पूरा रुपया वनबंधु परिषद को दान किया जाएगा।
आज के इस मेले में एकल महिला समिति के सभी सदस्यों सहित मुख्य रूप से उपस्थित थीं, श्रीमती नीरू शर्मा, अंजु खंडेलवाल,नम्रता खंडेलवाल, बिमला जैन, हेमलता सिंगोदिया,आशा जिंदल, सविता चमड़ीयां, कविता खंडेलवाल,विनीता खंडेलवाल, कांता मेहता, मधु खंडेलवाल, सीमा खंडेलवाल, शेफाली खंडेलवाल, मनीष पुगुलिया, पूजा सारदा, नीतू शर्मा, पूजा बाकलीवाल, नीलम जैन दीपिका सिंगोदिया, पुतिवा जैन, अनिता गोलछा, अनिता जैन, सपना खंडेलवाल, सुमन विनायक,बबिता जैन व अन्य।