फॉलो करें

बनारस-कन्याकुमारी के बीच काशी तमिल-संगम नई ट्रेन का ऐलान: गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर होकर चलेगी

98 Views

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर से होकर शीघ्र ही कन्याकुमारी से बनारस के बीच एक नई ट्रेन की सौगात मिलने वाली है. यह नई साप्ताहिक ट्रेन बल्लारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, सतना होकर चलेगी. रेलवे बोर्ड जल्द ही इस ट्रेन का उद्घाटन करेगा. हालांकि इस नई ट्रेन की समय सारिणी जारी कर दी गई है. इस नई ट्रेन का नाम काशी तमिल संगम एक्सप्रेस रखा गया है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह गाड़ी संख्या 16367 कन्याकुमारी-बनारस एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन कन्याकुमारी से गुरुवार के दिन 8.55 बजे चलेगी, जो 4 बजे गुडूर, 1.44 बजे सिरपुर, 4.05 बल्लारशाह पहुँचेगी. यहां से रवाना होने के बाद 7.35 बजे गोंदिया पहुंचेगी, यहां 10 मिनट रुकने के बाद 7.45 बजे रवाना होगी और 1 बजे जबलपुर पहुँचेगी. यहां से दस मिनट बाद रवाना होते हुए देर रात्रि 11.35 बजे बनारस पहुंचेगी.

वहीं वापसी में गाड़ी संख्या 16368 बनारस से हर रविवार को अपरान्ह 4.55 बजे रवाना होगी, जो अगले दिन तड़के 3.30 बजे जबलपुर पहुंचेगी, जहां से 10 मिनट बाद रवाना होकर सुबह 8.03 बजे गोंदिया पहुंचेगी और मंगलवार की रात्रि 8.55  बजे कन्याकुमारी पहुंचेगी.

इन  स्टेशनों पर रहेगा हाल्ट

नागरकोइल, तिरुनेलवेली, विरुदुनगर, मदुरै, डिंगीडुल, तिरुचिरापल्ली, तंजावुर, कुंबकोनम, मैलादूतुराई, सिरकाजी, चिदंबरम, कुड्डालोर पोर्ट, विल्लुपुरम, चैंगलपट्टू, कोंचीपुरम, आराक्कोरनम, पेरम्बुर, नेल्लोर, ओंगल, तेनाली, विजयवाडा, खम्मम, वारंगल, सिरपुर, खागाजनगर, बल्लारशाह, गोंदिया, बालाघाट, नैनपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी और वाराणसी.

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल