प्रेरणा भारती, बरखोला, 25 जून:
बरखोला में एक के बाद एक हो रही सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय बन गई हैं। मंगलवार रात बाइक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत की घटना की गूंज अभी थमी भी नहीं थी कि बुधवार को एक और गंभीर सड़क हादसा हुआ। यह दुर्घटना दोपहर करीब 12 बजे अन्नपूर्णाघाट सड़क पर मासिमपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत बरखोला के कड़ियल इलाके में घटी, जिसमें एक बुजुर्ग और एक शिक्षिका गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान बदरपुर मासिमपुर ग्राम पंचायत निवासी 85 वर्षीय इसाक अली और शिलचर निवासी शिक्षिका मौसमी पाल के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, दोनों डोलू से शिलचर की ओर जा रहे एक ऑटो में सवार थे। रास्ते में ऑटो को एक बोलेरो पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सड़क पर पलट गया और उसमें सवार यात्री व चालक घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को बराखला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने इसाक अली की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें शिलचर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जबकि अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही बरखोला थाना के एसआई मणिराम कलिता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों वाहनों — ऑटो (AS-11-FC-0244) और बोलेरो पिकअप (AS-11-FC-3365) — को जब्त कर लिया।
दुर्घटना के बाद घायल शिक्षिका मौसमी पाल ने बराखला स्वास्थ्य केंद्र से बाहर निकलते हुए जिला प्रशासन से मांग की कि डलू-अन्नपूर्णा सड़क की तत्काल मरम्मत कराई जाए। उन्होंने कहा कि सड़क की स्थिति बेहद जर्जर है और अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो इस प्रकार की दुर्घटनाएं लगातार होती रहेंगी।
स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन से मांग की है कि सड़कों की मरम्मत को प्राथमिकता दी जाए ताकि भविष्य में जानलेवा हादसों से बचा जा सके।





















