83 Views
बरपेटा : बरपेटा जिला उपायुक्त तेज प्रसाद भूसाल ने आज अनुष्ठानिक रुप से रासोत्सव मनाने के दिन और नियमावली घोषणा कर दी। बरपेटा जिला के विभिन्न अंचलों हाउली, बनियाकुची, नगांव रास समिति के साथ आज दिन उपायुक्त सभागार में एक बैठक आयोजित किया गया। इस सभा में अतिरिक्त उपायुक्त नवजित पाठक, संयुक्त स्वास्थ्य संचालक तथा जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा उपस्थित रहे। इस बैठक में जिला प्रशासन के तरफ़ से साफ कर दिया गया कि तीन दिवसीय रासोत्सव के दौरान प्रवेश द्वार पर शरीर ताप मापक यंत्र अनिवार्यता, रासोत्सव से जुड़े प्रत्येक सदस्य को कोविड-19वैक्सीन पूरा होना चाहिए। साथ ही इस विषय के प्रचार पोस्टरों और लाउडस्पीकर से होना आवश्यक है। बैठक को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त महोदय ने कहा कि समाज का अहित हम कदापि नहीं चाहते हैं। परन्तु स्वास्थ्य और सुरक्षा के साथ हम समझौता भी तो नहीं कर सकते हैं। BhaskarMAJHI BPRD