फॉलो करें

बरपेटा जिले में ढह गया भाजपा का किला बाल -बाल बचे रंजीत दास

226 Views

बरपेटा : निचले असम में बरपेटा जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रो में 40न0 सरभोग विधान सभा क्षेत्र हमेशा से चर्चित क्षेत्रो में आता रहा है। पिछले 10 वर्षो से भाजपा के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, प्रदेश सभापति और विधायक रंजीत दास इस क्षेत्र का परचम लहराते आ रहे थे। परन्तु एक राजनीतिक रणनीति के तहत रंजीत दास सरभोग विधान सभा क्षेत्र को छोड़कर पाटाचारकुची विधानसभाक्षेत्र चुन लिए और 41442 मतों से विजयी भी हुए। वहीं दूसरी तरफ उनके जगह पर उनके शिक्षा गुरु और जिला अध्यक्ष शंकर दास, सीपीआई (एम) के मनोरंजन तालुकदार से परास्त हो गए है। मनोरंजन तालुकदार को 95638 मत मिले है तो वहीं शंकर दास को 85248 मत मिले है। शंकर दास 10290 मतो से परास्त हो गए है। इस खबर के फैलते ही रंजीत दास के क्षेत्र के नाम से जाना जानेवाला भाजपा के मंडल कार्यालय में पल पल जीत की खबर रखने वाले कार्यकर्ताओं मे खामोशी छा गया। वहीं 10 वर्षो बाद महागठबंंधन से विजयी मनोरंजन तालुकदार के खेमे मेें खुशी आदान प्रदान करते देखा गया। Bhaskar Majhi BPRD

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल