132 Views
एक दिसंबर को बरपेटा जिला में विश्व एड्स दिवस मनाया गया। एड्स दिवस पर बरपेटा बीएड कालेज में बरपेटा एड्स समिति के तत्वावधान में आयोजित एक अनुष्ठानिक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपायुक्त तेज प्रसाद भूसाल ने कहा कि हमें रोग से सतर्क रहना चाहिए रोगी से नहीं। उन्होंने कहा कि यह रोग स्पर्श से नहीं फैलता है। अतः रोगी से किसी प्रकार का अनादर भाव नही रखना चाहिए। इससे जुड़ सतर्कता के जनहित से जोड़ने के लिए महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका और छात्रों से आह्वान किया। महाविद्यालय के अध्यक्ष हासमत अली के सभापतित्व में आयोजित सभा में अतिरिक्त उपायुक्त लाचित कुमार दास ने यौन शिक्षा पर अपना मत रखे। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में लज्जा अनेक क्षेत्रों में बाधा उत्पन्न करता है। संयुक्त स्वास्थ्य संचालक डॉ तीर्थनाथ शर्मा ने बताया कि पूरे विश्व में एड्स रोग से 3.63करोड लोगों की मौत हो गई है। जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने बताया कि कुछ लोग गलत सोहबत के कारण इस महामारी को जानबूझकर गले लगा लेते हैं। उन्होंने कहा कि सही सोच और सूझबूझ से एक सुंदर समाज का गठन किया जा सकता है। इस सभा में एड्स नियंत्रण अधिकारी डॉ गुनिन्दर नाथ दास भी उपस्थित रहे। गैर-सरकारी संस्था भेरालदी रूरल डेवलेपमेंट एशोसियेशन के सहयोग से आयोजित दिवस में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला माध्यम विशेषज्ञ मैजुदीन आहमेद के नेतृत्व में महाविद्यालय के विद्यार्थियों,शिक्षक और शिक्षिकाओं ने हाथ में एड्स सतर्कता प्लेकार्ड लेकर एक सतर्कता शोभायात्रा निकाली।