केन्द्रीय सरकार जलजीवन अभियान के तहत आगामी कल बरपेटा में छः जल प्रकल्पों, पाईप लाइन का उद्घाटन किया जाएगा। तयशुदा कार्यक्रम के तहत सर्व प्रथम उपयुक्त तेज प्रसाद भूसाल सुबह 10 बजे बरपेटा के दरंगकुचि में उद्बोधन करेंगे, तत्पश्चात क्रमशः जिला विकास आयुक्त दिगंत दास मंदिया में दो स्थानो पर, दोपहर एक बजे जनिया के विधायक हाफ़िज रफीकुल बेछीमारी में, चेंगा के विधायक आश्राफुल हुसैन हरिपुर में तथा सरुक्षेत्री विधायक जाकिर हुसैन बरघोपा में उद्बोधन करेंगे। इसके पश्चात बरपेटा उपायुक्त तेज प्रसाद भूसाल सरभोग विधानसभा क्षेत्र के आहोमपथार में आनुष्ठानिक रूप से उद्बोधन करेंगे। जिला जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत पाईप लाइन द्वारा घर घर जल पहुंचाने की योजना है। इसके अनुरुप बजाली जिला पाटाचारकुची अन्तर्गत भालुकीत और भवानी पुर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत कदैगचरीत में काम प्रगति पर है। बरपेटा और बजाली जिला के अन्तर्गत 204 पुराने जल आपूर्ति ब्यबस्था अचल है, जिसे मरम्मत कर पुनः सक्रिय करने का काम भी योजनाबद्ध है।





















