82 Views
बरपेटा: आज बरपेटा उपायुक्त तेज प्रसाद भूसाल ने बालश्रमिक और बाल-विवाह के विरुद्ध सकारात्मक क़दम उठाते हुए सतर्कता के उद्देश्य से एक चल यातायात सतर्कता अभियान चलाया। उपायुक्त कार्यालय से निकले, इस चल यातायात सतर्कता अभियान का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त ने बालश्रमिक और बाल-विवाह जैसे कुप्रथा और समाजिक बुराई से परहेज़ करने का लोगों से अनुरोध किया। यह प्रथा शिशु की मानसिक और बौद्धिक विकास में बाधास्वरूप है। सतर्कता का सही फायदा हो। इसके लिए उन्होंने समाज कल्याण विभाग के सभी कर्मचारियों से अंचल के सभी भागों में जाकर प्रचार करने का आह्वान किया।इस शुभारंभ कार्यक्रम में अतिरिक्त उपायुक्त लखिमी दत्त, जनसंपर्क अधिकारी विकास शर्मा ओर जिला समाज कल्याण विभाग के अधिकारी आयुक्त दीपांकर कलिता भी उपस्थित रहे।