290 Views
आज बरपेटा रोड स्थित डाॅनबास्को स्कूल के आठ शिक्षको में कोविड -19 पाजिटिव पाया गया। इस खबर के फैलते ही जिले मे सनसनी फैल गयी है। अभिभावक गण अपने बच्चो की सुरक्षा को लेकर चिंतित हो गये है। विद्यालयों में सरकारी गाइडलाईन मानकर पाठ्यदान किया जा रहा है, फिरभी परिस्थिति को देखते हुए बहुत से अभिभावक अपने बच्चो को विद्यालय भेजने से बच रहे है। इधर जिला प्रशासन इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास में जुट गया है। गत दिनो लखी साहा नाम की 91वर्षिय वृृद्धा की मौत करोना से हो गई थी Bhaskar Majhi BPRD