57 Views
बरपेटा: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरपेटा रोड रासोस्त्स्व 18 नवंबर से शुरू होने जा रहा है।कोरोना महामारी को देखते हुए प्रशासन ने सिर्फ तीन दिन ही रासोस्त्स्व मनाने का निर्देश दिया है।अपनी परंपरा के अनुसार श्रीकृष्ण पूजा अर्चना और महाभोग का आयोजन किया गया है। 18 नवंबर को प्रातः 9 बजे नियमित पूजा अर्चना, सुबह 10 बजे ध्वजारोहण, सुबह 10ः15 93वां रासोस्त्स्व का ध्वजरोहण 10ः30 बजे द्वीप प्रज्जवलन, शाम 5 बजें पूजा अर्चना, 5ः30 बजे तोरणद्वार का उद्घाटन करेंगे मनोज कुमार सिकारिया (मुख्य कार्यवाहक अधिकारी)द्वारा।19 नवंबर को जिले के सभी मठ मंदिरों से पांच -पांच आमंत्रित पदाधिकारियों को लेकर एक धर्मीय समन्वय सभा आयोजित किया जाएगा। 20 नवंबर को शाम 5 बजें दरंग सिपाझार के अनिता तालुकदार के नेतृत्व में नागरा नाम संचालित होगा।इसका उद्घाटन गौतम दास (ईएम) बीटीआर द्वीप प्रज्जवलक प्राथप्रतिम खनिकर (बरनगरमहकमाधिपती) करेंगे। शाम 6 बजे स्मरणिका वृन्दावन का उद्घाटन श्री धनेश्वरनाथ (अध्यक्ष बरपेटा रोड शाखा सत्र) के कर कमलों से होगा। बरपेटा रोड मुख्य समितिरासोत्सव के सभापति-मंटु ओझा-कृष्ण प्रसाद (सचिव) बरपेटा रोड रासोस्त्स्व संचालक समिति के अध्यक्ष जयंत कुमार दास, कार्यवाहक सभापति रमेश शर्मा महासचिव रंजित तालुकदार है। BhaskarMAJHI BPRD