181 Views
यशवन्त पाण्डेय, शिलकुड़ी 22 जनवरी। दक्षिण असम के प्राचीनतम ऐतिहासिक स्थल बरमबाबा मन्दिर में बरमबाबा मन्दिर परिचालना समिति के सभापति डी एन सिंह के नेतृत्व में दो दिवसीय विशाल कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। अयोद्धा में श्रीराम जी की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मद्देनजर यहां पर जश्न उत्सव के रूप में मनाया गया। बरमबाबा मन्दिर परिचालना समिति के इस दो दिवसीय कार्यक्रम में पश्चिम सोनाई जिला परिसद सदस्य मानव सिंह व भाजपा के चातला मंडल सभापति प्रदीप दास ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में दिन रात एक किया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम में प्रथम दिन अखण्ड रामायण पाठ और विशाल रैली निकाली गयी, यह रैली राम दरबार के साथ विशाल राम भक्तों को लेकर बरमबाबा मन्दिर से निकलती हुई शिलकुड़ी डाकघर, बुवालमारा, शिलकुड़ी कैम्प होते हुए वापस बरमबाबा मन्दिर होते हुए बारिकनगर तक गयी और वहां से पुन: बरमबाबा मन्दिर आकर सम्पन्न हुई, जिसमें परिचालना समिति के कार्यकर्ता सहित स्थानीय भाजपा पदाधिकारी हिस्सा लिया। दूसरे दिन रामायण पाठ समाप्ति के बाद हवन-यज्ञ-आरती और प्रसाद वितरण हुआ। साथ ही अयोद्धा से सीधे प्रसारण का रामभक्तों को एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया। आज पूरे बराकघाटी से बरमबाबा परिसर में रामभक्तों का समागम रहा, दिनभर कार्यक्रम चला, संध्या के दौरान दीपोत्सव में बढ़चढ़ कर रामभक्तों ने हिस्सा लिया।