यशवंत पांडेय, शिलकुड़ी, 21 नवंबर। बरम बाबा मेले के उद्घाटन के दौरान राज्य के मंत्री कौशिक राय ने बरम बाबा मन्दिर के सौंदर्य करण के लिए 2 करोड़ रुपए देने का आश्वाशन दिया था, ठीक उसी अनुसार काछाड़ भाजपा महासचिव अमिताभ राय ने शुक्रवार को बरमबाबा मन्दिर परिचालना समिति के साथ एक बैठक कर मन्दिर परिसर का निरीक्षण किया। बरमबाबा मन्दिर परिचालना समिति के अध्यक्ष डी एन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में समिति के तरफ से बरमबाबा मन्दिर, मेला परिसर, तालाब के छठ घाट , बाउण्डरीवाल, सोलर सिस्टम से तालाबो के चारों तरफ रौशनी करने समेत अन्य कई जरूरी कार्य का सूचीबद्ध एक प्रस्ताव भाजपा महासचिव अमिताभ राय के हांथो सौंपा गया। यह सब देखने बाद अमिताभ राय ने प्रथम चरण में एक एक करोड़ रुपए के लागत से धर्मशाला और बाकी एक करोड़ रुपए में बरमबाबा मन्दिर के पीछे स्थित तालाब के सौंदर्य करण करने के विषय पर जोर दिया। ठीक उसी अनुसार कार्य करने पर उपस्थित सभी सहमति जताई। बैठक के बाद अमिताभ राय, डी एन सिंह समेत उपस्थित सभी ने बरमबाबा मन्दिर परिसर का जायजा लिया। साथ उपस्थित अभियन्ता ने कार्य का रूपरेखा तैयार किया। भाजपा नेता अमिताभ राय ने बताया कि डीपीआर बनेगा और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा। इस अवसर पर चातला मंडल सभापति मानव सिंह, स्थानीय जिला परिषद सदस्या सरस्वती रविदास, उप-सभापति प्रदीप कुर्मी, बरमबाबा मन्दिर परिचालना समिति के उपाध्यक्ष सबिता शर्मा, सह-सचिव सुबचन ग्वाला, प्रचार सचिव रंजन सिंह, सदस्य प्रदीप नुनिया, कैलाश यादव, सन्तोष कुर्मी स्थानीय मनोज कुमार जायसवाल आदि प्रमुख तौर पर उपस्थित थे।





















