फॉलो करें

बराकघाटी तेली साहू समाज की गगलाचोङा में बैठक आयोजित

154 Views

बराक घाटी तेली साहू समाज की बैठक गगलाचौरा में गुलाब साहू  के निवास पर हुई। बैठक चंदन साहू की अध्यक्षता में हुई । बैठक में सिलचर से राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार साह , आइरोंगमारा से चंदन साहू , आलियांपुर से छोटेलाल साहू नुतुन रामनगर से परीक्षित साहू , रोहन साहू एवं गोपी साहू ,सिंगला से किरण तेली शामिल हुए बैठक में गगलाचौरा , लालामुख,लाला बाजार, कालाचौरा, कोइया बागान , अयनाखाल से सैकड़ो लोग उपस्थित हुए । बैठक में समाज को नशामुक्त समाज बनाने पर चर्चा हुई । बहुत सारे विषयो पर सभी लोगो की सहमति बनी जिससे समाज को शशक्त बनाया जाए । गगलाचौरा में एक समिति का गठन हुआ ओमप्रकाश साहू अध्यक्ष, सूरज साहू महासचिव, सुधन साहू उपाध्यक्ष, जवाहर लाल साहू सह सचिव नियुक्त हुए । बैठक में मनोज साह अब तक के संगठन के कार्यकम के बारे में बताया कि संगठन बनने के बाद से हमलोगों ने क्या क्या कार्य किए । आगामी 10 अगस्त को संगठन के तरफ से कछार कैंसर अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए समाज के सभी लोगो से निवेदन किया गया कि इस महान कार्य मे आपलोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले और रक्तदान करे । केंद्रीय समिति के तरफ से कहा गया कि बहुत जल्द सिलचर में पूरे बाराक घाटी के लोगो को लेकर एक बहुत बड़ा सभा करने की योजना है।

   अंत में मनोज कुमार साह ने उपस्थित पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल