हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रूपम सामाजिक-सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्था के तत्वावधान में तथा रूपम प्रताप-प्रियो मेमोरियल ट्रस्ट के सौजन्य से बराक घाटी के 12 मेधावी छात्र-छात्राओं को एक भव्य सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिलचर बालक विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य श्री दीपंकर चंद उपस्थित थे। कार्यक्रम की गरिमा को बढ़ाया मुख्य सलाहकार श्री प्रदीप दत्त राय, संस्था के अध्यक्ष डॉ. विभास देव, सचिव श्री निखिल पाल, असम विश्वविद्यालय के बांग्ला विभाग के प्राध्यापक डॉ. विश्वतोष चौधुरी, भारत कंठ देवजीत साहा, जय बोरदिया, मनोज पाल, राज कुमार पाल सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने।
कार्यक्रम का संचालन नीलांजन पाल ने किया। वहीं, सुरमयी संगीतमय प्रस्तुति दी भारत कंठ देवजीत साहा ने, जिसने समारोह को और भी भावविभोर बना दिया।
समारोह में वक्ताओं ने मेधावी छात्रों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और समाज में शिक्षा के महत्व को रेखांकित किया। यह आयोजन न केवल छात्रों के लिए प्रोत्साहन का माध्यम बना, बल्कि क्षेत्र में सकारात्मक सामाजिक संदेश भी प्रसारित किया।




















