बराक घाटी तेली साहू समाज द्वारा भुवन तीर्थ मेला में 3 दिवसीय महाप्रसाद भण्डारा का आयोजन किया गया । 7 तारिक संध्या 9 बजे से लगातार दिन रात महाप्रसाद 9 तारीख संध्या 6 बजे तक वितरण किया गया । जिसमे 20 हजार से अधिक भक्तगणों ने प्रसाद ग्रहण किए संगठन प्रत्येक वर्ष भण्डारा का आयोजन करता है । भण्डारा में महाप्रसाद के साथ साथ चाय और भक्त जनों को ठहरने का भी उत्तम व्यवस्था किया गया था । संगठन के अध्यक्ष एवम अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के राष्ट्रीय युवा कार्यकारी अध्यक्ष मनोज कुमार साह बोले कि हमलोगों ने पिछले वर्ष से महाप्रसाद का कार्यक्रम शुरू किये और यह प्रत्येक वर्ष महाप्रसाद का आयोजन होते रहेगा । बराक घाटी तेली साहू समाज के तरफ से महाप्रसाद में सेवा दिए सिलचर से मनोज कुमार साह, प्रमोद कुमार साह , संजय साहू प्रीतम साह सृष्टि कुमारी नुतुन रामनगर से परीक्षित साहू, रोहन साहू बरखोला से श्याम सुंदर साहू , जयंती साहू प्रदीप साहू, लाला बाजार से सुबोध साहू, कोइया से सूरज साहू, मोतीनगर से मदन मोहन साहू , इंद्रजीत साहू ,श्रवण साहू ललित साहू सुजीत साहू , मनोज साहू ,सनी साहू, नबोनीता साहू एवम मोतीनगर से समस्त साहू परिवार, भुवननगर से गौतम साहू रंजीत साहू आलियनपुर से मनोज साहू कचुधरम से दीनबंधु साहू । पूरे बराक घाटी के साहू समाज के सभी लोगो ने तन मन धन से संगठन का सहयोग किया । जो लोग बराक से दूर रहते है उनलोगों ने भी पूरी सहयोग किए जिसमे बेचू राम तेली गुवाहाटी से समीरन तेली पुणे से राजू एवं संजीत साहू हाफलौंग से सहयोग किए । इस महाप्रसाद के कार्यक्रम में मानव उत्थान सेवा समिति शिलचर से परीक्षित साहू राजा राम एवम अखिल असम भोजपुरी परिषद से राजीव राय , ब्राह्मण समाज से युगल किशोर त्रिपाठी एवम राज कुमार दुबे भी साथ दिए ।




















