फॉलो करें

बराक घाटी में पिछले 24 घंटे में 346 कोरोना पॉजिटिव, असम में 5626

198 Views
प्रे. सं. शिलचर, 7 मई: असम में भी कोविड-19 संक्रमण की तेजी से फैलती दूसरी लहर ने संक्रमण और मृत्यु की संख्या में तेजी ला दी है। अनेक लोग जिन्हें कोरोना का लक्षण है लेकिन डर के मारे टेस्ट नहीं करा रहे हैं। जब उनके फेफड़े पूरी तरह से संक्रमित हो जाते हैं और उन्हें सांस लेने में तकलीफ होने लगती है, तब मेडिकल कॉलेज में या अस्पताल में एडमिट होते हैं। इसलिए मृत्यु की संख्या बढ़ रही है। स्वास्थ्य विभाग के काछाड़ के मीडिया एक्सपर्ट सुमन चौधरी ने सभी से अनुरोध किया है कि कोई भी लक्षण दिखाई देने से अथवा कोविड-19 मरीज के संपर्क में आने से तत्काल टेस्ट करा कर समय पर उचित उपचार कराएं।
सुमन चौधरी ने बताया कि आज से 18 से 44 वर्ष के लोगों को वैक्सीन देने का काम शुरू हो गया वैक्सीन लेने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है और अपनी सुविधा के अनुसार सेंटर बुक करके शेड्यूल के अनुसार जाने पर वैक्सीन मिलेगा बिना ऑनलाइन पंजीकरण के वैक्सीनेशन सेंटर पर भीड़ लगाकर कोई फायदा नहीं होगा सभी से अनुरोध है कि ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग करके ही चयनित केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाएं।
 बराक घाटी के तीनों जिलों को मिलाकर कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की संख्या पिछले 24 घंटे में 346 पाई गई। आज काछाड़ में 198 पॉजिटिव, करीमगंज में 104 और हाइलाकांदी में 44 कुल 346 नए कोरोना पाज़िटिव मरीज बराक घाटी में पाए गए।
 आज काछाड़ में कुल 198 कोरोना पाज़िटिव पाए गए। जिसमें 56 आरटी पीसीआर और 142 आरएटी टेस्टेड है। कोविड की दुसरी लहर में से काछाड़ में अब तक 16 लोगों की मृत्यु हो चुकी है, जिसमें 1 कोविड और बाकी नान कोविड हैं।अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव संख्या 2371 पहूंच गई। अभी 961 पाज़िटिव मरीजों की चिकित्सा  चल रही है। अबतक 1407 कोरोना मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। आज 2053 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें 142 पॉजिटिव पाए गए। 961 सक्रिय पाज़िटिव में से शिलचर मेडिकल कॉलेज में 145, अन्य में 87 तथा होम आइसोलेशन में  729 मरीज चिकित्सा रत हैं। उपरोक्त जानकारी काछाड़ के डीएसओ आईडीएसपी डा. इब्राहिम अली ने प्रदान की।
करीमगंज में अबतक कुल पाज़िटिव 4957 मिला तथा डिस्चार्ज 4542  को किया जा चुका है। नए 104 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। 373 मरीजों की चिकित्सा जारी है।
हाइलाकांदी में आज 44 पॉजिटिव पाए गए। 21को डिस्चार्ज किया गया। आज 1148 रैपिड टेस्ट किया गया।
पुरे असम में आज 68318 टेस्ट का रिजल्ट घोषित हुआ, जिसमें 5626 पॉजिटिव पाए गए। अकेले कामरूप मेट्रो से 1551 पॉजिटिव पाए गए। आज कोविड से 47 की मौत हो गई।  असम के स्वास्थ्य मंत्री डॉ हेमंत विश्व शर्मा ने ट्वीट करके यह जानकारी दी।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल