25 Views
प्रेस शिलचर 15 नवंबर – तीन दिवसीय कार्यक्रमोंको लेकर बराक हिन्दी साहित्य समिति की रजत जयंती एवं हिन्दी भवन, सभागार और छात्रावास का उद्घाटन समारोह में 13 नवम्बर को वृक्ष रोपण और शिलचर गोशाला में सहायता राशि प्रदान की। 14 नवम्बर को कलश यात्रा, रक्तदान, स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया। शाम को सुन्दर काण्ड एवं हनुमान चालीसा का पाठ किया गया।आज 15 नवंबर हिन्दी भवन, सभागार और छात्रावास का उद्घाटन दानदाताओं द्वारा किए गए। हिन्दी भवन का उदय शंकर गोस्वामी, सभागार का कौशिक राय, छात्रावास प्रथम तल्ले का राजदीप ग्वाला, द्वितीय तल्ले का परमेश्वर लाल काबरा और सीढ़ी का डा० अमित कलवार ने किया।
इस समारोह में मंचासीन अतिथि थे सांसद कृपानाथ मालाह, विधायक कौशिक राय,पूर्व विधायक राजदीप ग्वाला,पूर्व अध्यक्ष उदय शंकर गोस्वामी, मूलचंद बैद,डा अमित कलवार। समारोह के अध्यक्षता परमेश्वर लाल काबरा करते हुए स्वागत भाषण दिया। प्रतिवेदन संयोजक बाबुल नारायण कानू ने पाठ किया। धन्यवाद ग्यापन महासचिव दुर्गेश कुर्मी ने किया।
सभा का संचालन प्रदीप कुर्मी ने किया।
अनुप पटवा के नेतृत्व में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसका संचालन आनन्द दूबे ने किया। गणेश वन्दना नृत्य मेघा कानू ने किया। स्वागत गीत हुआ।शिक्षण योजना के सहायक निदेशक विश्वजीत मजूमदार और डॉ शूभदा पाण्डेय का सन्देश सभामें सुनाया गया।
समारोह में अरुण कुमार महतो, युगल किशोर त्रिपाठी , कन्हैयालाल सिंगोदिया, प्रमोद जायसवाल, अपर्णा तिवारी, बिन्दु सिंह, कमला सोनार,किरण त्रिपाठी, धर्मेन्द्र राय,सबिता जायसवाल, सुस्मिता, सुषमा, अनन्त लाल कुर्मी और अन्य लोगों ने सहयोग किया।