108 Views
बराक हिंदी साहित्य समिति प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी आजादी का जश्न मनाया। 79वां स्वतंत्रता दिवस पर समिति ने हिंदी भवन के समक्ष ध्वजारोहण किया गया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष मूलचंद वैद ने ध्वजारोहण किया। राष्ट्रगान गाया गया। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष दुर्गेश कुर्मी, कोषाध्यक्ष सांवरमल काबरा, संयुक्त सचिव युगल किशोर त्रिपाठी, कार्यालय सचिव प्रमोद जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य बाबुल नारायण कानू, किशनलाल राठी, श्रीमती किरण त्रिपाठी सहित समिति के सदस्य गिरिजाशंकर अग्रवाल, रवि, नुनिया, गोपाल कोइरी,सुरेश बोड़ाईक, अनूप पाटवा इस क्षण के साक्षी बने। इस दौरान राहुल कानू, शुभम ग्वाला, अभय रविदास, संजीब री, अमल कर्मकार, दीप तंतुबाई, रोहित मुरा, संदीप साहा, अजय ग्वाला, पंचम सली, श्यामल री, राजदीप साहा, इंद्रजीत कुमार आदि ने झंडोत्तोलन में भाग लिया। भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारे लगे। ध्वजारोहण पश्चात सभी के बीच मिठाई का वितरण हुआ।





















