फॉलो करें

बर्नीब्रिज कांड की पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने के लिए दुर्लभछोड़ा में निकली रैली

128 Views

मोहनपुर बर्निब्रिज जघन्यतम कांड में पीड़िता के परिवार को न्याय दिलाने केलिए गत दिनांक 07 जुलाई 2023 शुक्रवार की शाम दुल्लभछोड़ा में चाय जनशक्ति संघ के आह्वान पर नागरिकों द्वारा प्रतिवादी सड़क मार्च निकाला गया, जिसमें करीबन ढाई तीन सौ लोगों की उपस्थिति दर्ज की गई। दुल्लभछोड़ा गाँव पंचायत से शुरू होकर सड़क मार्च दुल्लभछोड़ा पोस्ट ऑफिस और हरेकृष्ण एमबी स्कूल से होते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस के प्रतिमा के नीचे आकर खत्म हुआ। सड़क मार्च खत्म होने के बाद नेताजी प्रतिमा स्थल पर ही पीड़िता की तस्वीर रखकर उसे श्रद्धांजलि अर्पित की गई। नागरिक वर्ग की ओर से मीडिया कर्मियों से बात करके हुए  शिक्षक दिवाकर राय ने इस जघन्यतम वारदात को दिल्ली में हुए निर्भया कांड के समकक्ष बताकर कहा दोषियों पर धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज करना चाहिए। लेखक तथा सामाजिक कार्यकर्ता राजदीप राय ने इस मसले पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि फरार चल रहे मुख्य अभियुक्त जुबेर अहमद को यथाशीघ्र पकड़कर तीनों अभियुक्तों पर निर्भया कांड के बाद बने कानून की कठोर धाराओं को लगाकर राम जन्मभूमि विवाद की तरह फर्स्ट ट्रैक कोर्ट में रोजाना सुनवाई करके तीन महीने के भीतर फांसी की सजा दी जाए। अगर ऐसा नहीं होता है, युवा पीढ़ी के भीतर धधक रही आग बाहर आ सकती है। सामाजिक कार्यकर्ता सुरेन्द्र यादव ने पीड़िता के गांव का रिलिजियस डेमोग्राफी पर ध्यान देते हुए कहा की पूरे गाँव में सिर्फ दो तीन परिवार को छोड़कर एक खास मजहब से लोग हैं ऐसे में पीड़िता के परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाई जाए। इसके अलावा एडवोकेट पंकज राय शर्मा, शिक्षक समाजसेवी अनूप कोइरी आदि सबने एक स्वर में दोषियों को फांसी की सजा देने का मांग किया।

Share this post:

Leave a Comment

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल