प्रे.सं.लखीपुर,८ जुलाई: लखीपुर विधानसभा क्षेत्र के, विन्नाकांदी, दिवान, लाबक, नारायणपुर, बांन्डु, पालरबंद, अलीपुर, थाईलु, आदि चाय बागानों के लोगों ने अपने अपने इलाकों में, बीते कल रात को मोमबत्ती जलाकर मशाल जुलूस निकाला। ज्ञात रहे कि बीते ५ जुलाई को बर्णीब्रीज, मोहनपुर चाय बागान के नावालिक बच्ची सोनाली री की, दो इस्लाम धर्म के जिहादियों ने बलात्कार कर दिया था। उसी कारण लखीपुर क्षेत्र के चाय बागानों, तथा अन्य लोगों द्वारा मोमबत्ती जलाकर मशाल जुलूस निकाला गया। गुस्साए लोगों ने, उन जिहादी राक्षसों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा का मांग कर रहे थे। जुलूस के दौरान लोगों में काफी रोष देखा गया। लोगों का कहना है कि दो, तीन दिन बीत जाने पर भी असम सरकार की पुलिस, अबतक उन दरिंदों को पकड़ने में नाकामयाब रही,जो निंदनीय है। जुलूस में भाग लिए लोगों ने कहा कि अगर उन दरिंदों का यथाशीघ्र गिरफ्तार कर फांसी नहीं दी गई तो चाय बागान के सभी जनता बड़े-से-बड़े आंदोलन करने पर विवश होंगे।
हमारा ऐप डाउनलोड करें
- Admin
- July 10, 2023
- 12:38 am
- No Comments
बर्नी ब्रिज कांड की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए लखीपुर क्षेत्र के चाय बागानों में निकला मशाल जुलूस
Share this post: