59 Views
कोकराझार 23 जून । आज कोकराझार में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 71वें बलिदान दिवस पर “भारतीय राजनीति के भीष्म पितामह, भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी” पुस्तक का मुख्य भाग प्रकाशित हुआ । डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क एवं निर्माण समिति के अध्यक्ष संतोष तरफदार (लेखक), महासचिव परीक्षित रॉय (लेखक), सचिव बप्पी डे, आरएसएस असम प्रांत बौद्धिक प्रमुख एवं सलाहकार रथीन्द्र सिन्हा, विहिप अध्यक्ष धनेश्वर सरानिया, सांस्कृतिक सचिव काबेरी गुहा और पार्क के अन्य सदस्य तथा पड़ोसी शामिल हुए।